कारसेवकपुरम पहुंचे रामायण सीरियल के श्रीराम अरुण गोविल, चम्पत राय से की मुलाकात

कारसेवकपुरम पहुंचे रामायण सीरियल के श्रीराम अरुण गोविल, चम्पत राय से की मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now


कारसेवकपुरम पहुंचे रामायण सीरियल के श्रीराम अरुण गोविल, चम्पत राय से की मुलाकात






-22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के अनेक बिंदुओं पर की चर्चा

-श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की तैयारियों के बारे में भी जाना

-श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के दिशा निर्देशन के मुताबिक कार्यक्रमों को करने की समाज से की अपील

अयोध्या, 13 जनवरी (हि.स.)। रामानंद सागर कृत रामायण सीरियल के श्रीराम और प्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल शनिवार की रात लगभग 09:20 बजे कारसेवकपुरम पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चम्पत राय से मुलाकात की और श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों और उससे जुड़े अनेक बिंदुओं पर चर्चा की। वे 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी मौजूद रहेंगे।

कारसेवकपुरम में लगभग 45 मिनट बिताने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने समाज के लोगों से यह अपील की, कि श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर को उत्सव के रूप में मनाएं। गांव, शहर और मोहल्लों में भगवान का संकीर्तन करें। आरती करें। क्षमता और उपलब्धता के मुताबिक प्रसाद का वितरण भी करें। इसके अलावा गरीबों में कम्बल और गर्म कपड़ों का वितरण भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वह सभी कार्य होने चाहिए जिसकी कल्पना राम राज्य के रूप में की जाती है। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नेता शरद शर्मा, दिनेश, अशोक तिवारी उपस्थित रहे।

बतादें कि अरुण गोविल 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित हैं और उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कारसेवकपुरम, अयोध्या का यह दौरा किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ आमोदकांत/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story