श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में नवरात्र से सुबह सात बजे से होगा श्रद्धालुओं का दर्शन
अयोध्या, 01 अक्टूबर (हि.स.)। श्रीराम जन्म भूमि मंदिर की दिनचर्या में शारदीय नवरात्र अश्विन शुक्ल प्रतिपदा, 03 अक्टूबर से परिवर्तन कर दिया गया है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सदस्य डा.अनिल मिश्र ने मंगलवार को बताया श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की दिनचर्या में मंगला आरती प्रातः 4.00 बजे के स्थान पर 4.30 बजे, श्रृंगार आरती प्रातः 6.00 बजे के स्थान पर 6.30 बजे, शयन आरती रात्रि 10.00 बजे के स्थान पर 9.30 बजे होगी। प्रातः 6.30 बजे के स्थान पर 7.00 बजे मंदिर का दर्शन प्रारंभ होगा। दोपहर 12.00 बजे भोग आरती के उपरांत 12.30 बजे से 01.30 बजे तक मंदिर बंद रहेगा। दोपहर डेढ़ बजे से रात्रि नौ बजे तक दर्शन होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।