श्रीराम जन्मभूमि के लिए बीस अर्चक हुए प्रशिक्षित, दिया गया प्रमाणपत्र
- चम्पत राय ने सभी को शुभकामनाएं दी
अयोध्या, 2 अगस्त (हि.स.)।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए बीस अर्चक प्रशिक्षित किए हैं । सभी अर्चकों को शुक्रवार को समारोहपूर्वक अर्चक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरित किया गया। जन्मभूमि परिसर में आयोजित समारोह में ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र, निर्माण प्रभारी गोपाल , श्रीहनुमत निवास मन्दिर महन्त मिथिलेशनन्दिनी शरण महाराज, राम कथा मण्डप महन्त डॉ. रामानंद दास महराज आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय / जितेन्द्र तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।