श्री कल्कि धाम शिलान्यास समारोह के लिए पीएम मोदी को मिला निमंत्रण, प्रधानमंत्री ने जताया आभार
दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। आगामी 19 फरवरी को श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस अवसर का निमंत्रण मिला।
श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात और उन्हें शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित करने की तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा कि “19 फरवरी को आयोजित श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मेरे इस पवित्र 'भाव' को स्वीकार करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं साधुवाद।”
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी निमंत्रण के लिए एक्स पर प्रतिक्रिया स्वरूप आभार जताया। उन्होंने लिखा, “आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार”।
हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।