अभिनेता श्रेयस तलपड़े के स्वास्थ्य में सुधार, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

अभिनेता श्रेयस तलपड़े के स्वास्थ्य में सुधार, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी
WhatsApp Channel Join Now
अभिनेता श्रेयस तलपड़े के स्वास्थ्य में सुधार, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी


मुंबई, 15 दिसंबर (हि.स.)। अंधेरी स्थित वेल्वु अस्पताल में भर्ती मराठी और हिंदी सिनेमा के अभिनेता श्रेयस तलपड़े की तबियत में सुधार हुआ है। उनकी एंजियोप्लास्टी की गई, अब उनकी हालत स्थिर है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। यह जानकारी श्रेयस की पत्नी दीप्ति तलपड़े ने दी है।

दरअसल, मराठी और हिंदी सिनेमा के अभिनेता श्रेयस तलपड़े को गुरुवार की शाम (15 दिसंबर) को दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें तुरंत मुंबई के अंधेरी स्थित वेल्वु अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को श्रेयस की पत्नी दीप्ति तलपड़े ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर कर एक्टर की हालत पर अपडेट दिया है।

दीप्ति तलपड़े ने अपने पोस्ट में श्रेयस के लिए दुआ करने वालों का शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि एक्टर की हालत स्थिर है और उन्हें कुछ दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने श्रेयस का तुरंत इलाज करने वाली मेडिकल टीम और अस्पताल का भी आभार व्यक्त किया गया है।दीप्ति ने निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हुए कहा कि इस समय आपका समर्थन हम दोनों को ताकत दे रहा है। श्रेयस की पत्नी की पोस्ट पर कलाकारों समेत कई प्रशंसकों ने प्रतिक्रिया दी है। कलाकारों ने श्रेयस के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को श्रेयस तलपड़े फिल्म 'वेलकम टू जंगल' की शूटिंग खत्म कर घर लौटे थे। घर लौटने के बाद 47 वर्षीय श्रेयस ने अपनी पत्नी को अपनी बिगड़ती हालत के बारे में बताया। उसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story