लाडलीजी के जन्मोत्सव को लेकर श्रीजी मंदिर रंग बिरंगी रोशनी से नहाया

लाडलीजी के जन्मोत्सव को लेकर श्रीजी मंदिर रंग बिरंगी रोशनी से नहाया


मथुरा, 19 सितम्बर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध लाडलीजी मंदिर में चल रहे राधाष्टमी महोत्सव के अंतर्गत मंगल गायन व बधाई गायन भक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। मंगलवार विद्युत की रंग बिरंगी रोशनी से लाडलीजी मंदिर को सजाया गया है।

ब्रह्मगिरी पर्वत स्थित लाडलीजी मंदिर में राधाष्टमी महोत्सव से पहले ही फूल बंगला व छप्पन भोग के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। सुबह भोर में चार बजे से गोस्वामी समाज द्वारा मंगल समाज के गायन हो रहे हैं। आज बधाई है बरसाने कुंवर किशोरी ने जनम लियौ, सब लोक बजे सहदाने और श्री वृषभान के आज बधाई, आनंद निधि, शोभा निधि सुख निधि कीरत कन्या जाई प्रभुल्लित नर नारी बरसाने घर घर घर बजत बधाई के पदों को सुनकर भक्त आदित हो रहे हैं। इनकी धुनों पर हर कोई थिरकने को मजबूर हो रहा है। हर दिन शाम को मंदिर प्रांगण में बधाई गायन हो रहे हैं। 20 सितम्बर को रात्रि ढाई बजे से बड़ा मंगल होगा, जो सुबह छह बजे तक चलेगा। बधाई गायन में मुखिया रामभरोसे गोस्वामी, तुलसी गोस्वामी, भोला गोस्वामी, सुशील गोस्वामी, मंत्री गोस्वामी, गोविंदा गोस्वामी, दानविहारी गोस्वामी, भगवानदास गोस्वामी, रमेश गोस्वामी, अनुराग श्रोत्रिय, सुमित श्रोत्रिय, सौरभ गोस्वामी, उमाशंकर गोस्वामी, रमेश गोस्वामी, बल्लू गोस्वामी, विष्णु गोस्वामी, मदन लाल गोस्वामी आदि भाग ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story