शिवसेना के पूर्व सांसद शिवाजीराव आढ़लराव पाटिल अजित पवार की राकांपा में शामिल

शिवसेना के पूर्व सांसद शिवाजीराव आढ़लराव पाटिल अजित पवार की राकांपा में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
शिवसेना के पूर्व सांसद शिवाजीराव आढ़लराव पाटिल अजित पवार की राकांपा में शामिल


मुंबई, 26 मार्च (हि.स.)। शिवसेना के पूर्व सांसद शिवाजीराव आढ़लराव पाटिल मंगलवार को अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल हो गए। अजित पवार ने शिवाजी राव पाटिल को शिरूर संसदीय सीट से भाजपा गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया है। शिरुर संसदीय सीट से महाविकास आघाड़ी से सांसद अमोल कोल्हे चुनाव लड़ेंगे।

अजित पवार ने कहा कि शिरुर लोकसभा क्षेत्र में शिवाजी राव पाटिल को लोगों का जमसमर्थन प्राप्त है। इसलिए पाटिल को शिरुर में बढ़त मिलेगी। शिवाजी राव पाटिल शिवसेना से शिरुर के सांसद रह चुके हैं। लेकिन भाजपा गठबंधन में शिरुर लोकसभा की सीट राकांपा के अजीत पवार को मिली है। इसी वजह से आज शिवाजी राव पाटिल अपने 200 पदाधिकारियों के अजीत पवार की राकांपा में शामिल हुए हैं।

अजित पवार ने कहा कि भाजपा गठबंधन में भाजपा और शिवसेना के 41 सीटिंग सांसद हैं। इसलिए यहां सीटों के तालमेल में अड़चन आ रही है। लेकिन भाजपा, शिवसेना और राकांपा के बीच आपसी समझ के साथ सीटों का तालमेल हो जाएगा। अजीत पवार ने कहा कि रायगढ़ लोकसभा सीट पर उनकी पार्टी के सुनील तटकरे चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उनके हिस्से में आई अन्य सीटों पर जल्द उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story