शिवराज सिंह ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, कहा- आज मैं बहुत भावुक हूं

शिवराज सिंह ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, कहा- आज मैं बहुत भावुक हूं
WhatsApp Channel Join Now
शिवराज सिंह ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, कहा- आज मैं बहुत भावुक हूं


शिवराज सिंह ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, कहा- आज मैं बहुत भावुक हूं


भोपाल, 17 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने और केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। वे पिछले साल मप्र में हुए विधानसभा चुनाव में बुधनी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे।

शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार देर शाम एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आज मैं बहुत भावुक हूं। मैंने मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्यता से त्याग-पत्र दिया है। मैं बुधनी से विधायक था। बुधनी विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरे रोम-रोम में रमती है। मेरी हर सांस में बसती है। मैंने बुधनी से ही अपने सार्वजनिक जीवन का प्रारंभ किया था। बचपन से ही आंदोलन और फिर जनता का प्यार लगातार मिलता चला गया।

उन्होंने आगे कहा कि इसी बुधनी विधानसभा क्षेत्र से मैं छह बार विधायक रहा। मैं पिछला विधानसभा चुनाव यहां से रिकॉर्ड वोटों से जीता था। लोकसभा चुनाव में भी मुझे यहां की जनता ने रिकॉर्ड जीत दिलाई। जनता की सेवा मैंने पूरे मन से की है। जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है। जनता के इस प्यार पर मेरा पूरा जीवन न्यौछावर है। मैं जनता की सेवा में लगा रहूंगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story