शिमला में गर्मी ने तोड़ा एक दशक का रिकॉर्ड, 32 डिग्री के करीब पहुंचा पारा
शिमला, 29 मई (हि.स.)। हिल्स स्टेशन शिमला में इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मैदानों की भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए शिमला की वादियों का रूख करने वाले सैलानियों को यहां भी गर्मी के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है। शिमला में बुधवार को गर्मी ने पिछले एक दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शिमला का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री पर पहुंच गया है।
शिमला में वर्ष 2014 के बाद पहली बार पारा 31 डिग्री के पार गया है। शिमला में सबसे अधिकतम तापमान 27 मई, 2010 को रिकॉर्ड किया गया था, जो 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा था। बुधवार को शिमला में गर्म हवाएं चली और दोपहर के समय यहां के विख्यात माल रोड व रिज मैदान पर्यटकों से सूने नजर आए। शाम के समय ही माल रोड और रिज मैदान पर पर्यटकों का जमाबढ़ा लगता है।
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में तापमान के 30 डिग्री के पार जाने पर लू के हालात माने जाते हैं। इस समर सीजन में शिमला में लोगों को घरों पर पंखों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। मॉल रोड पर कारोबारियों ने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में एसी भी लगा लिए हैं। दोपहर के समय घरों से निकलने पर लोग खासकर महिलाएं छातों का इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं।
आठ जिलों में चली लू, बिलासपुर सबसे गर्म
राज्य के मैदानी इलाकों में इस तापमान में पूरा जन-जीवन प्रभावित हुआ है। राज्य के आठ जिलों में लू चली। इनमें बिलासपुर, हमीरपुर, उना, कुल्लू, मंडी, शिमला, कांगड़ा और सिरमौर जिले शामिल रहे। दोपहर को लू के थपेड़ों से बचने के लिए लोग जहां घरों में दुबके हुए हैं, वहीं ठंडे पानी के सहारे राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं। इस भीषण गर्मी का सबसे अधिक प्रभाव बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों पर पड़ रहा है। बुधवार को नौ शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार कर गया।
बिलासपुर में पारा 44 डिग्री, सिरमौर के धौलाकूआं में 43.2 डिग्री, हमीरपुर में 43.6 डिग्री, बरठीं में 42.4 डिग्री, मंडी में 42.2 डिग्री, कांगड़ा में 41.6 डिग्री, सुंदरनगर में 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा उना और नेरी में भी पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहा। मैदानों के साथ’-साथ पहाड़ी इलाकों के लोगों को भी इस बार तीखी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। शिमला के अलावा कुफरी, डल्हौजी, केलांग जैसे ठंडे स्थलों पर भी गर्मी महसूस की जा रही है। कुफरी में अधिकतम तापमान 25.8, नारकंडा में 25.4, केलांग में 19.9, डल्हौजी में 28.2, धर्मशाला में 37.7, कसौली में 34.4 और मशोबरा में 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
हमीरपुर के स्कूलों में चार जून तक छुट्टी
भीष्ण गर्मी के प्रकोप कारण उना और सिरमौर के बाद हमीरपुर जिलों के स्कूलों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिला हमीरपुर के सभी सरकारी स्कूलों में 30 मई से 4 जून तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक और प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर जिला में सभी सरकारी स्कूलों को 30 मई से 4 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। प्रचंड गर्मी की वजह से कांगड़ा के पांच उपमंडलों में प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी 31 मई तक बंद कर दिए गए हैं।
पहाड़ी इलाकों में बादलों के बरसने का अनुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 30 मई से तीन जून तक राज्य के मध्यवर्ती व पहाड़ी इलाकों में बारिश व बर्फबारी होने के आसार बने हुए हैं। मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा और गर्मी से खास निजात नहीं मिलेगी। हालांकि, चार जून को मैदानों समेत पूरे प्रदेश में बादलों के बरसने के आसार हैं। 31 मई पहली जून और दो जून को मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय इलाकों में गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।