चेहरे पर अकड़ और हाव-भाव से बेखौफ होकर कोर्ट में पेश हुआ शाहजहां, सीआईडी करेगी पूछताछ

चेहरे पर अकड़ और हाव-भाव से बेखौफ होकर कोर्ट में पेश हुआ शाहजहां, सीआईडी करेगी पूछताछ
WhatsApp Channel Join Now
चेहरे पर अकड़ और हाव-भाव से बेखौफ होकर कोर्ट में पेश हुआ शाहजहां, सीआईडी करेगी पूछताछ


कोलकाता, 29 फरवरी (हि.स.)। संदेशखाली मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता शेख शाहजहां को बशीरहाट कोर्ट ने 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। राज्य सीआईडी अब इस मामले की जांच करेगी और उससे पूछताछ करेगी। इसके पहले पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने सीआईडी अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें शाहजहां के खिलाफ मामले को आगे बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा हुई।

वहीं, गुरुवार को जब शेख शाहजहां को बसीरहाट कोर्ट में पेश किया गया तो उसके चेहरे पर अकड़ थी और बेखौफ तरीके से वह कोर्ट में नजर आया। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शाहजहां लाट साहब की तरह आगे-आगे चल रहा है और पुलिस के आला अधिकारी उसके पीछे-पीछे चल रहे हैं। यहां तक कि वह उंगली उठाकर पीछे चल रहे पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी देता नजर आया है। इससे बंगाल पुलिस का उसके प्रति रवैये पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं।

राज्य सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर बशीरहाट जिला पुलिस के मामले को सीआईडी ने अपने अंदर ले लिया है। जांच के सारे दस्तावेज लिए गए हैं और अब सीआईडी के अधिकारी ही इस मामले की जांच को आगे बढ़ाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story