छत्तीसगढ़ का शेराडांड राज्य का सबसे छोटा मतदान केंद्र
रायपुर, 16 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में कोरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक1 भरतपुर-सोनहत विधानसभा में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 143 शेराडांड, देश का दूसरा और राज्य का सबसे छोटा मतदान केंद्र है। यहां कुल 5 मतदाता हैं। हर चुनाव की तरह इस चुनाव में भी शेरडॉड में 100 प्रतिशत मतदान होने की पूरी संभावना है।
प्रदेश निर्वाचन केंद्र के अनुसार शेराडॉड छत्तीसगढ़ का एक ऐसा मतदान केंद्र है जहां मतदान शुरू होने के साथ खत्म हो जाता है। वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान शेराडॉड में झोपड़ी में मतदान संपन्न कराया गया था। मतदान के लिए यहां भी पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाता रहा है। अब 15 साल बाद यहां गांव में बने पक्के के देवगुड़ी भवन में मतदान की तैयारी शासन -प्रशासन ने की है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में नई विधानसभा सीट भरतपुर-सोनहत अस्तित्व में आई थी।उस समय यहां के शेराडॉड को पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया था। 2008 में यहां सिर्फ दो मतदाता थे जबकि विधानसभा चुनाव 2013 में तीन और 2018 में मतदाताओं की संख्या चार हो गई। अब 2023 के विधानसभा चुनाव में पांच मतदाता अपना वोट देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।