फिल्म अभिनेता आैर निर्देशक शेखर कपूर को आईएफएफआई के लिए नियुक्त किया गया महोत्सव निदेशक
नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। मिस्टर इंडिया' आैर 'बैंडिट क्वीन' जैसी फिल्माें का निर्देशन करने वाले मशहूर फिल्म अभिनेता
आैर निर्देशक शेखर कपूर को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के लिए महोत्सव निदेशक नियुक्त किया गया है। गुरुवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि शेखर कपूर गोवा में हर साल आयोजित होने वाले इस महोत्सव के 55वें और 56वें संस्करण की अध्यक्षता करेंगे।
कपूर ने 54वें आईएफएफआई में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जूरी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। उन्होंने 2020-2023 तक पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।