भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- अपनी मौज के लिए दिल्ली सरकार के पैसों से हो रहा है टूरिज्म
नई दिल्ली, 12 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सरकारी खर्चें पर चुनावी रैली करने का आरोप लगाया है।
सोमवार को भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को ऐशोआराम की लत लग गई है। अपनी मौज के लिए आम आदमी पार्टी के प्रचार के लिए दिल्ली सरकार के पैसे पर गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब में केजरीवाल सबसे महंगे कमरों में ठहरे हैं, जिन कमरों का किराया दो -तीन लाख से लेकर आठ लाख रुपये प्रति दिन होता है। गरीब बनने की नौटंकी करते हैं और लोगों की आंखों में धूल झोंकते हैं।
शाजिया इल्मी ने आरोप लगाया कि दिल्ली की जनता का पैसा आम आदमी पार्टी ने लुटाया है। हर जगह चार्टेड प्लेन से जाते हैं और सरकारी खर्चे पर महंगे होटलों में ठहरते हैं। यहां तक कि पंजाब में जहां उनकी सरकार है, वहां भी होटलों में ठहरते हैं और इन सबका खर्चा दिल्ली टूरिज्म को प्रमोट करने वाली संस्था उठाती है। पंजाब में तो वे सरकारी गेस्ट हाउस में भी रह सकते हैं। ऑटो में चलने वाले अरविंद केजरीवाल अब शीश महल के सुल्तान बन गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।