शशि थरुर का बयान आधी अबादी का अपमान : हरदीप सिंह पुरी

WhatsApp Channel Join Now
शशि थरुर का बयान आधी अबादी का अपमान : हरदीप सिंह पुरी


नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस नेता शशि थरुर पर को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो कहते हैं कि महिला सुरक्षा महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं है। उनका बयान कांग्रेस नेता शशि थरूर के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि स्वाति मालिवाल पर हमले का मुद्दा केवल मंहगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यहां कहा कि शशि थरूर का यह बयान कि स्वाति मालिवाल पर हमला मुद्दा नहीं है, शर्मिंदा करनेवाला है। शशि थरुर के इस बयान से नारी शक्ति का अपमान हुआ है। पुरी ने कहा कि वे शशि थरूर से पूछना चाहते हैं कि क्या नारी शक्ति अब महत्वपूर्ण नहीं है।

हरदीप सिंह पूरी ने कहा कि आज भी आधी आबादी मुद्दा है। मुद्दा यह भी है कि आप आधी आबादी (50 प्रतिशत) के साथ कैसा व्यवहार करते हैं । उन्होंने कहा कि अगर आप (शशि थरूर) कहते हैं कि कोई किसी भी पार्टी का राजनेता है, तो वह महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर सकता है, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है तो यह अत्यंत ही सोचनीय भी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story