तिरुवनंतपुरम से भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर के मानहानि नोटिस पर शशि थरूर ने लिया यू टर्न

तिरुवनंतपुरम से भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर के मानहानि नोटिस पर शशि थरूर ने लिया यू टर्न
WhatsApp Channel Join Now
तिरुवनंतपुरम से भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर के मानहानि नोटिस पर शशि थरूर ने लिया यू टर्न


नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। तिरुवनंतपुरम के भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर पर वोट के लिए पैसे देने के आराेप से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार शशि थरूर पलट गए हैं। गुरुवार को मीडिया से बातचीत में शशि थरूर ने कहा कि मैंने किसी भी स्तर पर कोई विशेष आरोप नहीं लगाया है।

थरूर ने यह भी कहा है कि मैंने इसे विभिन्न लोगों से सुना है, जिनमें स्थानीय समुदाय के कुछ प्रमुख लोग भी शामिल हैं। तथाकथित तौर पर एक टीवी शो के दौरान शशि थरूर ने यह आरोप केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम से भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर पर लगाए थे।

इसके बाद राजीव चंद्रशेखर ने कथित तौर पर मानहानि का नोटिस भेजा है। इस मामले में शशि थरूर ने यह भी कहा है कि उन्हें अभी तक नोटिस नहीं मिला है। भगवान जानता है कि उन्होंने इसे किस पते पर भेजा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्हें नोटिस मिल जाएगा तब उसका उचित जवाब दिया जाएगा।

वहीं केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम से भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “ शशि थरूर ने अपनी हताशा में मुझ पर बहुत सारे आरोप लगाए हैं। आरोपों में से एक यह है कि मैं वोट के लिए पैसे दे रहा हूं।”

राजीव चंद्रशेखर ने आगे कहा, “मैंने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर कोई मुझे बदनाम करता है और मेरे बारे में झूठ बोलकर किसी क्षेत्र में घुसने का प्रयास करता है, तो मैं इस नकारात्मक प्रकार की राजनीति में नहीं पडूंगा लेकिन मैं निश्चित रूप से चुप नहीं रहूंगा, यह सुनिश्चित करने के लिए कि उस व्यक्ति को जवाबदेह ठहराया जाए, मैं निश्चित रूप से कानून के तहत सभी साधनों का उपयोग करूंगा।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले जब एक टीवी चैनल पर शशि थरूर ने राजीव चंद्रशेखर को खुली बहस की चुनौती दी थी जिसे राजीव चंद्रशेखर ने स्वीकार कर ली थी। इसके बाद कथित तौर पर पैसे से वोट खरीदने का बयान आया तो राजीव चंद्रशेखर ने मानहानि का नोटिस भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story