शशि थरूर ने अपने संसदीय क्षेत्र तिरुवनंतपुरम में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर दी बधाई

WhatsApp Channel Join Now
शशि थरूर ने अपने संसदीय क्षेत्र तिरुवनंतपुरम में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर दी बधाई


नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.) कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने संसदीय क्षेत्र तिरुवनंतपुरम का नगर निगम चुनाव जीतने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बधाई दी।

शशि थरूर ने भाजपा की जीत पर कहा कि यह केवल एक चुनावी जीत नहीं है, बल्कि राजधानी की राजनीति में एक बड़ा मोड़ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के 45 साल के 'कुशासन' को समाप्त कर बदलाव लाना था, लेकिन मतदाताओं ने, परिवर्तन की स्पष्ट मांग करने वाली पार्टी (भाजपा) को ही जीत दिलाई।

कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां के उन मतदाताओं ने यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को छोड़ भाजपा को चुना है, जो परिवर्तन की इच्छा रखते हैं। लोगों के इस फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए। पार्टी राज्य की बेहतरी और लोगों की जरूरतों के लिए प्रतिबद्ध है तथा पार्टी सुशासन के सिद्धांतों को बनाए रखेगी।

वहीं, कांग्रेस नेता ने केरल के स्थानीय निकाय चुनाव में यूडीएफ की जीत के लिए लोगों को बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

Share this story