तेलंगाना के करोड़ों लोग वास्तव में एग्जिट पोल से हैं खुशः शर्मिला
नई दिल्ली, 02 दिसंबर (हि.स.)। वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष और जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने एक्जिट पोल पर खुशी जाहिर करते हुए इसे लोगों की नब्ज बताया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में अच्छे दिन लौटेने वाले हैं। तेलंगाना के करोड़ों लोग वास्तव में एग्जिट पोल से खुश हैं और प्रार्थना करते हैं कि यही नतीजे वास्तविकता में बदल जाएं। ऐसा सोचने वालों में वे भी एक हैं।
शर्मिला ने कहा कि हमने केसीआर को एक सूटकेस भेजा और उन्हें सामान पैक करने के लिए कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर किसी भी तरह विधायकों को खरीदने और सरकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। केसीआर पिछले दरवाजे की राजनीति करते हैं। उन्होंने सलाह दी कि हॉर्स ट्रेडिंग से उन्हें बचना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आ रही है। राज्य को केसीआर की गिरफ्त से आजाद करवाने के मकसद से ही वाईएसआर ने तेलंगाना पार्टी ने चुनाव लड़ने से परहेज किया है। क्योंकि हम केसीआर विरोधी वोट बैंक को विभाजित नहीं करना चाहते थे। अगर हम लड़ते तो केवल केसीआर को फायदा होता।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।