राकांपा (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, सभी कार्यक्रम रद्द

राकांपा (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, सभी कार्यक्रम रद्द
WhatsApp Channel Join Now
राकांपा (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, सभी कार्यक्रम रद्द


मुंबई, 6 मई (हि. स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार की सोमवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई है। मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों ने शरद पवार को दो दिन तक आराम करने की सलाह दी है। इसलिए शरद पवार के आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये है।

शरद पवार की पोते विधायक रोहित पवार ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि लगातार दौरों और प्रचार सभाओं के कारण शरद पवार थकान महसूस कर रहे थे। इसलिए उन्हें असहजता महसूस हो रही थी। रोहित पवार ने कहा कि अब सब कुछ ठीक है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

रोहित पवार ने बताया कि पिछले 20 दिन से वे सिर्फ चार घंटे ही सोते थे। लगातार दौरे के कारण उन्हें थकान महसूस हो रही थी। आज उनकी मेडिकल जांच की गई और हल्का उपचार किया गया, जिससे उनकी हालत में सुधार हो रहा है। रोहित पवार ने यह भी बताया कि डॉक्टर ने उन्हें अगले दो दिन तक बोलने से मना किया है। शरद पवार सोमवार बीड में राकांपा (एसपी) के उम्मीदवार के समर्थन में एक सभा को संबोधित करने वाले थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story