बंगाल में कई स्थानों पर सरस्वती पूजा करने की नहीं दी जा रही अनुमति : शांतनु ठाकुर

हुगली, 3 फ़रवरी (हि. स.)। त्रिवेणी कालितला गिरिश स्मृति संघ के फुटबॉल मैदान में सरस्वती पूजा का उद्घाटन केंद्रीय जहाज राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कॉलेजों में पुलिस पहरे के बीच सरस्वती पूजा हो रही है, जबकि कई अन्य स्थानों पर पूजा करने की अनुमति नहीं दी जा रही। इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि यह तो शर्मनाक बात है। इस सरकार के कार्यकाल में सब कुछ राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है। यह महज वोट की राजनीति है।
केंद्रीय मंत्री ने बजट को लेकर कहा कि यह बजट मुख्य रूप से मध्यवर्गीय लोगों के हित में है और इससे बंगाल के मध्यम वर्ग को लाभ होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के नाम बदलकर राज्य सरकार उन्हें अपने नाम से चला रही है।
कार्यक्रम में क्लब की ओर से मंत्री का पारंपरिक स्वागत किया गया। बीते दिनों आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंत्री ने अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान किए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय