भारत के मुस्लिम नेता करें बांग्लादेश के नेताओं से हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग : शान्ता कुमार

WhatsApp Channel Join Now
भारत के मुस्लिम नेता करें बांग्लादेश के नेताओं से हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग : शान्ता कुमार


शिमला, 12 अगस्त (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि जिस बांग्लादेश के निर्माण में भारत की सरकार एवं जनता ने पूरा समर्थन दिया था, उसी बांग्लादेश में आज हिन्दुओं का जीवन खतरे में हैं। हिन्दुओं के घरों को जलाया जा रहा है और उन सब की हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है। इस सम्बंध में पूरी दुनिया में भारतवासी अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत सरकार को इस सम्बंध में अतिशीघ्र हर संभव तरीके से बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा करनी चाहिए। भारत सरकार को अन्तरराष्ट्रीय मंच पर भी इस ज्वलंत प्रश्न को उठाना चाहिए।

शान्ता कुमार ने साेमवार काे कहा कि भारत हिन्दु बहुसख्यंक देश है परन्तु यहां सभी अल्पसंख्यक पूरे सम्मान और सुरक्षा के साथ रहते हैं। परन्तु पड़ोसी बांग्लादेश में हिन्दुओं का जीवन आज खतरे में है। भारत के मुस्लिम नेताओं का यह परम कर्तव्य है कि वे बांग्ला देश के नेताओं से बड़े जोर से यह कहे कि जब भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यक को पूरी सुरक्षा दी जाती है तो बांग्लादेश में भी हिन्दू अल्पसंख्यक हिन्दुओं को पूरी सुरक्षा मिलनी चाहिए। बांग्लादेश की राजनीति की स्थिति अस्थिर है। लम्बे समय तक यह अस्थिरता रहेगी। भारत सरकार को बांग्लादेश के हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए युद्ध स्तर पर अतिशीघ्र कदम उठाने चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story