शमीमा जहां ने ली गुवाहाटी हाई कोर्ट की अतिरिक्त न्यायाधीश की शपथ

WhatsApp Channel Join Now
शमीमा जहां ने ली गुवाहाटी हाई कोर्ट की अतिरिक्त न्यायाधीश की शपथ


गुवाहाटी, 28 मई (हि.स.)। बुधवार को एडवोकेट शमीमा जहां ने गुवाहाटी हाई कोर्ट की अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। हाई कोर्ट परिसर में आयोजित एक औपचारिक समारोह में गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विजय विश्नोई ने उन्हें शपथ दिलाई।

एडवोकेट शमीमा जहां की यह नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा 26 मई, 2025 को जारी उस अधिसूचना के तहत हुई है, जिसमें देशभर के विभिन्न उच्च न्यायालयों में सात अधिवक्ताओं को न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने वर्ष 2024 में शमीमा जहां के नाम की अनुशंसा की थी।

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि, न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिवक्ता और बार के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने न्यायमूर्ति शमीमा जहां को शुभकामनाएं दीं और उनकी नियुक्ति का स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Share this story