भाजपा नेता अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर में छह जगह जनसभा करेंगे
नई दिल्ली, 26 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता, स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार करेंगे। वह राज्य के छह विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। यह जानकारी भाजपा ने एक्स हैंडल पर साझा की है।
शाह आज सबसे पहले सुबह पौने 11 बजे चेनानी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से रूबरू होंगे। वो चेनानी के केवी स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह उधमपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे। वो वहां के मोदी ग्राउंड में दोपहर 12 बजे जनसभा करेंगे। यहां से शाह बानी विधानसभा क्षेत्र जाएंगे। यहां के मेला ग्राउंड में उनकी जनसभा दोपहर पौने दो बजे होनी है। अपराह्न साढ़े तीन बजे शाह की जनसभा जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जसरोटा के बरवाल मोड़ पर होगी।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सबसे आखिर में मढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे। यहां के झिरी चौक ग्राउंड में अमित शाह शाम पौने पांच बजे पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।