दो दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे अमित शाह, सीकर में रोड शो के साथ शुरू करेंगे चुनाव प्रचार

दो दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे अमित शाह, सीकर में रोड शो के साथ शुरू करेंगे चुनाव प्रचार
WhatsApp Channel Join Now
दो दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे अमित शाह, सीकर में रोड शो के साथ शुरू करेंगे चुनाव प्रचार


दो दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे अमित शाह, सीकर में रोड शो के साथ शुरू करेंगे चुनाव प्रचार


जयपुर, 31 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को राजस्थान के दो दिन के दौरे पर जयपुर पहुंच गए हैं। दोपहर करीब दो बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया। शाह सीकर में रोड शो के साथ राजस्थान में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।

शाह एयरपोर्ट से सीधे जवाहर सर्किल स्थित होटल पहुंचे। यहां वे पांच लोकसभा सीटों चूरू, झुंझुनूं, करौली-धौलपुर, नागौर और दौसा की कोर कमेटियों की संयुक्त बैठक ले रहे हैं। इन पांचों सीटों पर भाजपा ने नए चेहरों पर दांव खेला है। बैठक में चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, प्रदेश के चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, सह प्रभारी विजया राहटकर, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेम बैरवा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ उपस्थित है।

बैठक के बाद शाह सीकर के लिए रवाना होंगे। सीकर में रोड शो के बाद वे शाम को ही जयपुर लौटेंगे और विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक लेंगे। शाह रात जयपुर में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक भी लेंगे। कोर कमेटी में सीएम भजनलाल शर्मा, दोनों उप मुख्यमंत्री (दीया कुमार और डॉ. प्रेमचंद बैरवा), प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, वसुंधरा राजे सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे। अपने दौरे के दूसरे दिन सोमवार को अमित शाह जोधपुर के दौरे पर रहेंगे और लोकसभा कोर कमेटी की बैठक लेंगे। शाह जोधपुर में ही भाजपा के शक्ति केंद्र प्रमुखों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को यहीं से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story