देश व हरियाणा की तरक्की के दम पर कांग्रेस को साफ करेगी भाजपा : अमित शाह

देश व हरियाणा की तरक्की के दम पर कांग्रेस को साफ करेगी भाजपा : अमित शाह
WhatsApp Channel Join Now
देश व हरियाणा की तरक्की के दम पर कांग्रेस को साफ करेगी भाजपा : अमित शाह


-झज्जर में गृह मंत्री शाह ने रोहतक से भाजपा उम्मीदवार अरविन्द शर्मा के लिए मांगे वोट

झज्जर, 20 मई (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के तमाम दूसरे हिस्सों समेत हरियाणा में भी अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल धर्म और समाज का मान बढ़ाया है बल्कि पूरी दुनिया में भारत का रुतबा बढ़ाया है। इसी की बदौलत हरियाणा में भी भारतीय जनता पार्टी पिछले लोकसभा चुनाव की तरह कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी।

अमित शाह ने यह बात सोमवार को झज्जर में हुई भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा में 12 एक्स्प्रेस-वे बनवाने सहित तमाम तरह के विकास कार्य करवाए। हरियाणा के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दो लाख करोड़ से अधिक राशि दी। राहुल गांधी पर शाह ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन में राहुल बाबा समेत प्रधानमंत्री के योग्य कोई नेता ही नहीं है। गठबंधन के जो नेता हैं वो भी आपस में लड़ते रहते हैं। भाजपा तो 400 पार करेगी, लेकिन कांग्रेस 40 भी पार नहीं कर पाएगी। चार जून को वोटों की गिनती के बाद राहुल बाबा छुट्टी मनाने के बहाने विदेश चले जाएंगे।

शाह ने कहा, कांग्रेस झूठ फैला रही है कि भाजपा आई तो दलितों और पिछड़ों के आरक्षण को खत्म कर देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक भी सांसद के रहते वर्तमान आरक्षण व्यवस्था को छेड़ने की किसी में हिम्मत नहीं। शाह ने अपनी बात शुरू करने से पहले किसान नेता चौ. छोटूराम, पंडित श्रीराम शर्मा, पंडित भगवत दयाल व चौ. चरण सिंह को याद किया और जनसमूह से भाजपा उम्मीदवार डॉ अरविन्द शर्मा को वोट देने की अपील की।

भाजपा प्रत्याशी डॉ शर्मा भीड़ को देखकर बहुत उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस उम्मीदवार को पिछले चुनाव के मुकाबले बहुत बड़े अंतर से हराएंगे। भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़, विधायक महंत बालकनाथ, रामचंद्र जांगडा व जिला भाजपा अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/शील//आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story