महिला आयोग के समक्ष पेश हुए एसजीपीसी अध्यक्ष, मांग माफी

WhatsApp Channel Join Now
महिला आयोग के समक्ष पेश हुए एसजीपीसी अध्यक्ष, मांग माफी


चंडीगढ़, 16 दिसंबर (हि.स.)। पंजाब महिला आयोग से नोटिस मिलने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी सोमवार को चंडीगढ़ पहुंचे और महिला आयोग के समक्ष अपने बयान दर्ज करवाए।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को एडवोकेट धामी ने बीबी जागीर कौर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, जहां से विवाद शुरू हुआ। यह मामला मीडिया में आने के बाद महिला आयोग ने इसका स्वत: संज्ञान लिया और एडवोकेट धामी को 17 दिसंबर तक जवाब देने के आदेश जारी किए।

महिला आयाेग की तय तारीख से एक दिन पूर्व ही एडवोकेट धामी ने इस मामले में महिला आयोग को अपना जवाब सौंप दिया। उन्हाेंनें बताया कि उनसे गलती हुई है और वह इसके लिए माफी मांगते हैं।

इस संबंध में महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने साफ किया कि सिर्फ माफी मांगने से यह मामला खत्म नहीं होगा। जल्दबाजी में दिल में जो बातें होती हैं, वह बाहर आ जाती हैं। राज लाली गिल ने कहा कि उन्होंने बीबी जागीर कौर से फोन पर भी बात की है। वह जल्द ही उन्हें फोन करके उनका पक्ष सुनेंगी, इसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। एसजीपीसी अध्यक्ष इस बारे में अकाल तख्त साहिब को भी अपना माफीनामा सौंप चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story