खराब मौसम और परिचालन संबंधी कारणों से श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कई उड़ानें रद्द
श्रीनगर, 19 दिसंबर (हि.स.)। खराब मौसम और परिचालन संबंधी कारणों से शुक्रवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कई उड़ानें रद्द कर दी गईं।
अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे द्वारा जारी आधिकारिक सूची के अनुसार आज निर्धारित कम से कम सात उड़ानें रद्द की गईं हैं। इनमें दिल्ली से आने-जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानें एआई-3423/3424 और एआई-1799/1810 शामिल हैं, जिन्हें राजधानी में खराब मौसम के कारण रद्द किया गया। अमृतसर से आने-जाने वाली इंडिगो की उड़ानें 6ई-6164/6165 अमृतसर में प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण रद्द कर दी गईं जबकि श्रीनगर-दिल्ली मार्ग पर चलने वाली स्पाइसजेट की उड़ान एसजी-661/664 भी दिल्ली में खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि इसके अतिरिक्त परिचालन संबंधी कारणों से स्पाइसजेट की उड़ान एसजी-180/181 और इंडिगो की उड़ानें 6ई-6961/6962 (श्रीनगर-कोलकाता मार्ग) और 6ई-2044 रद्द कर दी गईं।
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यात्रियों को हवाई अड्डा जाने से पहले संबंधित एयरलाइनों से अपनी उड़ानों की स्थिति की दोबारा पुष्टि करने की सलाह दी और असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया।---
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

