आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात की मौत, तीन गंभीर घायल
बलौदाबाजार/रायपुर, 08 सितंबर (हि.स.)। बलौदाबाजार में रविवार शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गयी है। घटना लटूवा के पास मोहतरा गांव की है। वहीं घटना में तीन लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली का कहर उस वक्त लोगों पर गिरा, जब वो खेत में काम कर रहे थे। करीब 12 की संख्या में लोग खेत के किनारे पेड़ के नीचे थे। इसी दौरान खेत में ही आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि बारिश से बचने के लिए तालाब किनारे पेड़ के नीचे सभी लोग खड़े थे। मृतकों में मुकेश पिता राजन उम्र 20 वर्ष, टंकार पिता हेमलाल साहू उम्र 30 वर्ष, संतोष पिता महेश साहू उम्र 40 वर्ष, थानेश्वर पिता दाउ साहू उम्र 18 वर्ष, पोखराज पिता दुखू विश्वकर्मा उम्र 38 साल, देव पिता गोपाल दास उम्र 22 वर्ष और विजय पिता तिलक साहू उम्र 23 साल शामिल हैं। वहीं घायलों में विशंभर पिता थनवार बिट्टू साहू और चेतन साहू है। सभी घायलाें काे 112 की मदद से भाटापारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है,।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।