सेवा भारती 26 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को 16 दिसंबर को करेगी सम्मानित
नई दिल्ली, 09 दिसंबर (हि.स.)। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 26 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सेवा भारती सम्मानित करेगी। यह सम्मान समारोह दिल्ली के वसंत कुंज स्थित अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सभागार में 16 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
सेवा भारती दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल और महामंत्री सुशील गुप्ता ने शनिवार को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक भव्य समारोह में सेवारत्न और सेवा भूषण के लिए चयनित सभी 26 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित करेंगे।
प्रदेश महामंत्री सुशील गुप्ता ने कहा कि यह निःस्वार्थ सेवा एवं परोपकार के कार्यों में लगे लोगों की उपलब्धियों को सम्मान देने का एक प्रयास है। इस वर्ष जेएसडब्ल्यू के अध्यक्ष सज्जन जिंदल और एसआरएफ फाउंडेशन की अध्यक्ष वासवी भरतराम को सेवा रत्न से सम्मानित किया जाएगा, साथ ही दिल्ली पुलिस सहित 23 अन्य संस्थाओं और व्यक्तियों को सेवा भूषण सम्मान प्रदान किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।