दक्षिण पूर्व रेलवे की नई समय सारणी 2026 : 1 जनवरी से प्रभावी, 64 ट्रेनों के समय में बदलाव

WhatsApp Channel Join Now
दक्षिण पूर्व रेलवे की नई समय सारणी 2026 : 1 जनवरी से प्रभावी, 64 ट्रेनों के समय में बदलाव


दक्षिण पूर्व रेलवे की नई समय सारणी 2026 : 1 जनवरी से प्रभावी, 64 ट्रेनों के समय में बदलाव


दक्षिण पूर्व रेलवे की नई समय सारणी 2026 : 1 जनवरी से प्रभावी, 64 ट्रेनों के समय में बदलाव


कोलकाता, 31 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने बुधवार दोपहर अपनी नई समय सारणी-2026 जारी कर दी है, जो एक जनवरी 2026 से प्रभावी होगी।

दक्षिण पूर्व रेलवे के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि समय सारणी में यह संशोधन ट्रेनों की समयपालन क्षमता बढ़ाने और क्रॉस मूवमेंट को कम करने के लिए किया गया है।

इस नई समय सारणी में ट्रेनों के समय, टर्मिनल और कुछ ट्रेनों के नंबर में व्यापक बदलाव किए गए हैं। रेलवे का कहना है कि यह कदम रेल परिचालन को अधिक सुचारु बनाने और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

नई समय सारणी में कुल 64 ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन समय में बदलाव किया गया है। इनमें हावड़ा, खड़गपुर, रांची, हटिया, टाटानगर, राउरकेला और शालीमार से चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।

नई समय सारणी का सबसे अहम बदलाव कोरोमंडल एक्सप्रेस और धौली एक्सप्रेस के टर्मिनल परिवर्तन से जुड़ा है। ट्रेन संख्या 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस अब शालीमार के बजाय हावड़ा से चलेगी। यह ट्रेन हावड़ा से दोपहर 3.10 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 12821 शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस भी अब हावड़ा से सुबह 9.10 बजे रवाना होगी। यह बदलाव 25 अगस्त 2025 से ही लागू कर दिया जाएगा। वापसी में चेन्नई-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस (12842) हावड़ा 11.00 बजे पहुंचेगी, जबकि पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस (12822) हावड़ा 7.30 बजे पहुंचेगी।

हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस (12262) अब सुबह 5.45 के बजाय 5.35 बजे चलेगी।

हावड़ा-पुणे दुरंतो (12222) और हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो (12262) दोनों का समय 10 मिनट पहले कर दिया गया है।

हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस (12813) अब शाम 5.10 बजे रवाना होगी।

हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (12817) 10 मिनट पहले यानी 2.25 बजे प्रस्थान करेगी।

पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस (12129) अब सुबह 5.25 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

इसके अलावा रांची, गोड्डा, चोपन, गुनुपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, खड़गपुर और बोकारो स्टील सिटी से जुड़ी कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय में भी पांच से 20 मिनट तक का बदलाव किया गया है।

रेलवे ने परिचालन कारणों से बांगरीपोसी-पुरी एक्सप्रेस के ट्रेन नंबर में भी बदलाव किया है। एक जनवरी 2026 से ट्रेन संख्या 12891 को 18401 और वापसी में 12892 को 18402 के रूप में जाना जाएगा।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि जनवरी 2026 के बाद की यात्रा से पहले वे अपनी ट्रेन की अद्यतन समय सारणी एनटीईएस या आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अवश्य जांच लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

Share this story