कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम ने प्रधानमंत्री से पूछे तीन सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम ने प्रधानमंत्री से पूछे तीन सवाल
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम ने प्रधानमंत्री से पूछे तीन सवाल


नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। चुनावी सरगर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं।रविवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर थे तभी से कांग्रेस हमलावर है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने मध्यप्रदेश से जुडे तीन प्रश्न पूछे हैं। उन्होंने आगे इसका विस्तार से विवरण भी दिया है।

सोशल मीडिया एक्स पर जयराम रमेश लिखा है कि आज प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश जा रहे है। ये राज्य को लेकर उनसे हमारे सवाल हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि पेपर लीक और भर्ती घोटाले में प्रधानमंत्री किसे बचा रहे हैं ?अधिकार कानून को ठीक ढंग से लागू न करके भाजपा आदिवासियों की आजीविका और उनके अधिकारों के साथ खिलवाड़ क्यों कर रही है ? मध्यप्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराध दर सबसे अधिक है। यह क्यों लगातार बढ़ता जा रहा है ?

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story