किसानों को लाभ पहुंचाने में सहकारिता क्षेत्र महत्वपूर्ण : तोमर

किसानों को लाभ पहुंचाने में सहकारिता क्षेत्र महत्वपूर्ण : तोमर
WhatsApp Channel Join Now


किसानों को लाभ पहुंचाने में सहकारिता क्षेत्र महत्वपूर्ण : तोमर




नई दिल्ली, 02 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों को लाभ पहुंचाने व देश की प्रगति में सहकारिता क्षेत्र महत्वपूर्ण है।

तोमर ने शनिवार को सहकार भारती की ओर से भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के मेला मैदान में आयोजित दो दिवसीय ''क्रेडिट सोसायटी राष्ट्रीय अधिवेशन'' का शुभारंभ करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए ईमानदार नुमाइंदगी करने वाला संगठन जरूरी होता है। सहकार भारती इस दिशा में बेहतर काम करने वाला संगठन है।

तोमर ने कहा कि हम सब यह भली-भांति जानते हैं कि बिना संस्कार के सहकार नहीं होता और बिना सहकार के उन्नति नहीं होती है। सहकार भारती, सहकारिता के क्षेत्र में समर्पित सेवाएं दे रही है। इसका उद्देश्य संस्कार से सहकार को आगे बढ़ाना है।

तोमर ने कहा कि सहकार का भाव हमारे संस्कार में होने के बाद भी आजादी के 75 वर्ष बाद यह यात्रा अधूरी है, क्योंकि पहले काम करने वाले नेतृत्व में दृष्टि का अभाव था। नीति-नीयत की कमी थी, लेकिन आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व है। उनके नेतृत्व में ऐसी सरकार काम कर रही है जिसकी दूर दृष्टि है, पक्का इरादा है और आगे बढऩे का जज्बा है।

तोमर ने कहा कि प्रधाननंत्री मोदी ने पशुपालन, मत्स्यपालन, कौशल विकास और सहकारिता के लिए अलग मंत्रालय बनाने का महत्वपूर्ण काम किया है। सहकारिता का अलग मंत्रालय बनने के बाद अमित शाह के नेतृत्व में जिस तरह से सहकारिता क्षेत्र की प्रगति का काम हो रहा है, उससे आने वाले समय में इस क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन दिखाई देगा साथ ही सबमें सहकारिता का भाव भी उत्पन्न होगा।

उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री तोमर ने ध्येय गीत लांच किया व स्मारिका का विमोचन किया। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा, अधिवेशन के स्वागताध्यक्ष राधेश्याम चांडक, सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर, मुख्य वक्ता डॉ उदय जोशी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story