मणिपुर में विभिन्न उग्रवादी संगठनों के 11 उग्रवादी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
मणिपुर में विभिन्न उग्रवादी संगठनों के 11 उग्रवादी गिरफ्तार


इम्फाल, 07 दिसंबर (हि.स.)। मणिपुर में उगाही और उग्रवादी गतिविधियों पर नकेल कसने के तहत सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस ने बीते 24 घंटे में बड़े पैमाने पर संयुक्त अभियान चलाते हुए विभिन्न उग्रवादी संगठनों से जुड़े 11 कैडरों को गिरफ्तार किया। इम्फाल वेस्ट, थौबल, विष्णुपुर और काकचिंग जिलों में चली इस कार्रवाई ने घाटी क्षेत्रों में सक्रिय नेटवर्क को कमजोर करने की रणनीति को और तेज कर दिया है।

कार्रवाई की शुरुआत इम्फाल वेस्ट से हुई, जहां सुरक्षा बलों ने प्रीपाक (प्रो)–जी5 गठजोड़ के कैडर इरोम बोयाई सिंह उर्फ यैतानबा (24) को नागामापाल कंगजाबी लेइराक से पकड़ा। वह मूल रूप से विष्णुपुर जिले के कैइबुल लामजाओ का रहने वाला है और उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

थौबल जिले में, पुलिस ने केवाईकेएल के कैडर उषाम तोंबा सिंह उर्फ हेइब्रा (24) को सैकों लाबुक इलाके से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन मिला।

इसके बाद, सुरक्षा बलों ने हेइरोक गेट के पास हेरोक पार्ट-II से आरपीएफ/पीएलए के कैडर थोकचोम अंगौसना सिंह उर्फ संतोष (52) को पकड़ा। एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए गए।

काकचिंग जिले में, हियंगलाम थाना क्षेत्र के सेक्मैजिन खोइदुम से केसीपी (एमएफएल) के कैडर केशम थाम्बा सिंह उर्फ प्रीतम (32) को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

उधर, इम्फाल वेस्ट में पुलिस ने यूएनएलएफ (कोइरेंग) के सक्रिय सदस्य हिजाम मर्जित सिंह उर्फ धामेन (51) को मिनुथोंग से पकड़ा। पुलिस के अनुसार, वह जी5 गठजोड़ के नाम पर इम्फाल–डिमापुर हाईवे पर ट्रक चालकों से उगाही में शामिल था। एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

थौबल जिले में ही, यूएनएलएफ (कोइरेंग) के एक और उगाहीकर्ता सोइबम बसंता सिंह उर्फ सम्थबा (37) को लाइफ्राकपम ममंग लेइकाई से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड मिले।

यैरिपोक थाना क्षेत्र के तहत एक अन्य महत्वपूर्ण कार्रवाई में, केसीपी (अपुनबा) के दो कैडर - कोंसाम अनाो सिंह (26) और खोइरम लांगंबा मैतेई (27) - को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक कार्बाइन एसएमजी, दो खाली मैगजीन, एक मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन जब्त किया गया।

विष्णुपुर जिले में तेरा उरक चेकिंग प्वाइंट पर प्रीपाक के कैडर थोकचोम सुशीलकुमार उर्फ आमो (34) को गिरफ्तार किया गया।

इम्फाल वेस्ट पुलिस ने केसीपी (अपुनबा) के एक और सदस्य सिनाम देवेन सिंह (25) को लम्बोइखोंगनांगखोंग से पकड़ा और उसके पास से मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड बरामद किए।

एक दिन पहले, काकचिंग लमखाई क्षेत्र में भारत–बर्मा सुगनू मार्ग पर केसीपी (तैबांगनबा) के कैडर वांगखेम चिंगलेन सिंह (29) को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से एक मोबाइल फोन और एक डीज़ल ऑटो जब्त हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि लगातार हो रही ये गिरफ्तारियां उगाही नेटवर्क को तोड़ने, उग्रवादी फंडिंग को बाधित करने और सक्रिय कैडरों को निष्क्रिय करने की सख्त रणनीति का हिस्सा हैं। सभी मामलों में जांच जारी है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Share this story