छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल
WhatsApp Channel Join Now


छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल


- क्रॉस फायरिंग से छह माह की बच्ची की मौत और मां घायल

बीजापुर/रायपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। नए साल के पहले दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम मुदवेंडी के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए तथा क्रॉस फायरिंग के दौरान छह माह की बच्ची की मौत हो गई जबकि बच्ची की मां गंभीर रूप से घायल हुई है। एएसपी वैभव बेंकर ने इस घटना की पुष्टि की है।

पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्रवाई में भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव चन्द्रन्ना और कमेटी के सदस्य मंगली के साथ-साथ कई अन्य सदस्य घायल हुए हैं।

एएसपी वैभव बेंकर ने सोमवार की शाम बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुदवेंडी के जंगलों में आज शाम पांच बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल हुए हैं। नक्सलियों की क्रॉस फायरिंग में मुदवेंडी गांव के छह माह की मौत हो गई जबकि बच्ची की मां के हाथ में गोली लगी है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर अतिरिक्त फोर्स को भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story