कोलकाता में बांग्लादेश के हालात का असर, हाई कमीशन के सामने बढ़ाई गई सुरक्षा

WhatsApp Channel Join Now
कोलकाता में बांग्लादेश के हालात का असर, हाई कमीशन के सामने बढ़ाई गई सुरक्षा


कोलकाता, 05 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता में स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन के कार्यालय के सामने सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लालबाजार पुलिस मुख्यालय ने हाई कमीशन के सामने पुलिसकर्मियों की संख्या में इजाफा किया है। अब, सामान्य दिनों की तुलना में वहां अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है। लालबाजार के लगभग 15 से 20 पुलिस अधिकारी हाई कमीशन की सुरक्षा में तैनात हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाई कमीशन के सामने विरोध प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए यह सुरक्षा बढ़ाई गई है।

सामान्य स्थिति में, बांग्लादेश हाई कमीशन के सामने चार से पांच पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह संख्या बढ़ा दी गई है। जैसे ही बांग्लादेश से समाचार मिला, कोलकाता में इसका असर देखने को मिला। मार्क्विस स्ट्रीट पर रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। उनका कहना है, सरकार के अत्याचार और जुल्म से कई छात्रों की मौत हो गई। आंदोलन के दबाव में आकर शेख हसीना को भागना पड़ा।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर / गंगा / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story