लोकसभा के महासचिव ने संसद परिसर में हिंदी पखवाड़े का किया उद्घाटन
नई दिल्ली, 16 नवंबर (हि.स.)। लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने गुरुवार को संसद परिसर में हिंदी पखवाड़ा, 2023 का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में लोकसभा सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सिंह ने हिंदी पखवाड़े में आयोजित की जा रही अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अपना नाम दर्ज कराने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के उत्साह की सराहना की। इन प्रतियोगिताओं में वाद-विवाद, भाषण, टंकण आदि शामिल हैं।
सिंह ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रेरणादायक नेतृत्व में लोकसभा सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सिंह ने विशेष रूप से गैर हिंदी भाषी अधिकारियों द्वारा हिंदी सीखने और इसे अपने दैनिक जीवन में उपयोग करने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के भी व्यापक एवं उचित प्रयोग का सुझाव दिया। उन्होंने हाल ही में संपन्न पी20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा की गई कड़ी मेहनत की भी प्रशंसा की।
हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में लगभग 800 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। हिंदी पखवाड़े का उद्देश्य सरकारी कामकाज और दैनिक जीवन में हिंदी भाषा के प्रयोग को प्रोत्साहित करना है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।