पशुपालन और डेयरी विभाग के सचिव ने विशेष अभियान 3.0 की तैयारी की समीक्षा की
नई दिल्ली, 2 नवंबर (हि.स.)। पशुपालन और डेयरी विभाग के सचिव ने गुरुवार को विशेष अभियान 3.0 की तैयारी की समीक्षा की । सचिव ने देश को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने के लिए संगठनों के प्रमुखों और मंत्रालय के अधिकारियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई।
विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 के प्रारंभिक चरण में इस अभियान अवधि के दौरान निस्तारण एवं साफ-सफाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया। कार्यान्वयन चरण में इस अभियान के दौरान, कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने, स्थान प्रबंधन और कार्यस्थल अनुभव को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया।
पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा विशेष अभियान के प्रारंभिक चरण के दौरान विभाग ने अपने संगठनों के साथ मिलकर स्वच्छता के लिए देश भर में 289 स्थलों की पहचान की । मंत्रालय ने लंबित 36 एमपी संदर्भों, 1 संसदीय आश्वासनों, 1 पीएमओ संदर्भों और सभी सार्वजनिक शिकायतों की पहचान कर उन्हें निपटान और निवारण के लिए मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, लगभग 12556 भौतिक फाइलें और 104 ई-फाइलें भी समीक्षा के लिए पहचानी गई हैं। अभियान के दौरान 8595 भौतिक फाइलों को हटा दिया गया जबकि सभी चिह्नित ई-फाइलें बंद कर दी गई हैं।
पशुपालन और डेयरी विभाग की ओर से प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा होस्ट किए गए एससीडीपीएम पोर्टल पर दैनिक प्रगति की निगरानी और प्रगति अपलोड की जा रही है। इस अवधि के लिए विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी संबद्ध, अधीनस्थ और स्वायत्त संगठन उत्साहपूर्वक अभियान में भाग ले रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।