पुंछ जिले के सलामपुरा गांव में दो संदिग्धों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान शुरू
जम्मू, 30 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सलामपुरा गांव में दो संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि काले कपड़े पहने दो हथियारबंद संदिग्धों को सोमवार देर रात देहरा की गली के पास सलामपुरा गांव में घूमते देखा गया। पुलिस ने राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की मदद से सूचना मिलने के तुरंत बाद एक संयुक्त अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों को निचले पंगाई की ओर बढ़ते देखा गया। तलाशी अभियान जारी है लेकिन अभी तक संदिग्ध आतंकवादियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आज सुबह पुंछ के सुरनकोट इलाके के सनाई, जंगल, पट्टन और आसपास के गांवों और किश्तवाड़ जिले के द्राबशल्ला इलाके के बांगर-सरूर जंगल में भी तलाशी अभियान चलाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।