संदिग्ध देखे जाने के बाद पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा के साथ सटे इलाकों में तलाशी अभियान

WhatsApp Channel Join Now
संदिग्ध देखे जाने के बाद पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा के साथ सटे इलाकों में तलाशी अभियान


पुंछ, 28 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले नियंत्रण रेखा के साथ सटे इलाकों में सुरक्षाबलों ने रविवार को खराब मौसम के बीच तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षाबलों ने जिला मुख्यालय के आसपास की नियंत्रण रेखा के साथ सटे क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया है। बड़ी संख्या में एसओजी, सीआरपीएफ और सेना के जवानों की टीमें कई क्षेत्रों को खंगाल रही हैं।

अधिकारियों ने बताया कि देर रात से क्षेत्र में हो रही बारिश और सुबह से खराब मौसम और पहाड़ों पर गिर रही धुंध के बीच रविवार सुबह नियंत्रण रेखा से सटे इलाके में संदिग्ध देखे गए हैं। सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के सलोत्री से मंगनाड़ तक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया है। इस दौरान सुरक्षाबल जंगलों, नालों, खेतों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को खंगाल रहे हैं, ताकि संदिग्धों को पकड़ा जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story