डोडा जिले के परमाज में दिखे दो संदिग्ध, सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान

डोडा जिले के परमाज में दिखे दो संदिग्ध, सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान
WhatsApp Channel Join Now
डोडा जिले के परमाज में दिखे दो संदिग्ध, सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान


डोडा, 14 जून (हि.स.)। जम्मू संभाग के डोडा जिले के परमाज में दो संदिग्धों के देखे जाने की जानकारी मिलने के बाद से ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और सेना और अन्य सुरक्षाबल जंगली क्षेत्र का चप्पा-चप्पा खंगालने में लगे हुए हैं।

एसएसपी डोडा जावेद इकबाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि परमाज क्षेत्र में दो संदिग्धों को देखा गया है। उसके तुरंत बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। एहतियात के लिए डोडा पुलिस ने परमाज में संपर्क मार्ग पर यातायात को भी कुछ समय के लिए निलंबित किया गया। फिलहाल अभी तक कोई संदिग्ध हरकत दिखाई नहीं दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story