किश्तवाड़, उधमपुर, पुंछ और राजौरी जिलों के कुछ हिस्सों में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज
जम्मू, 14 सितंबर (हि.स.)। सुरक्षाबलों ने हाल ही में हुई मुठभेड़ों के बाद शनिवार को किश्तवाड़, उधमपुर, पुंछ और राजौरी जिलों के कुछ हिस्सों में अपने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिए हैं। इन मुठभेड़ों में दो सैनिक बलिदान हो गए और दो आतंकवादी मारे गए।
किश्तवाड़ जिले के छतरू क्षेत्र में पिंगनल दुगड्डा के जंगलों में संयुक्त अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को इस क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक जेसीओ समेत दो सैन्यकर्मी बलिदान हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए। क्षेत्र में मौजूद आतंकवादियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान शनिवार को भी जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सुरक्षाबलों ने ड्रोन और अन्य आधुनिक उपकरणों का उपयोग करते हुए एक बड़े क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। ये आतंकवादी मुठभेड़ के बाद अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए थे। उन्होंने बताया कि अभी तक आतंकवादियों से कोई नया संपर्क नहीं हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में खंदरा टॉप, कुदवाह और रायचक के ऊपरी इलाकों में भी व्यापक तलाशी अभियान चल रहा है, जहां 11 सितंबर को पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल पुंछ के सुरनकोट और राजौरी जिले के नौशेरा और थानामंडी के वन क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चला रहे हैं।
-------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।