अनंतनाग के घने जंगलों में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए व्यापक तलाशी अभियान

WhatsApp Channel Join Now
अनंतनाग के घने जंगलों में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए व्यापक तलाशी अभियान


श्रीनगर, 13 अगस्त (हि.स.)। सुरक्षाबलों ने मंगलवार को भी अनंतनाग जिले के घने जंगलों में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया है। यहां शनिवार को एक मुठभेड़ में दो सैनिक बलिदान हो गए थे लेकिन इसके बाद आतंकवादियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के जंगलों में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। बिरदी ने कहा कि उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर सुरक्षाबल सचेत हैं और सतर्कता से तलाशी अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी अप्रिय स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विरोधी लोगों की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया जा रहा है।

कोकरनाग के अहलान गडोले इलाके के पहाड़ी जंगलों में हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा शनिवार को 10 हजार फीट की ऊंचाई पर मुठभेड़ में बलिदान हो गए थे। इस दौरान घायल हुए नागरिक अब्दुल राशिद डार की रविवार को मौत हो गई। जम्मू क्षेत्र के डोडा-भद्रवाह में भी तलाशी बढ़ा दी गई है, क्योंकि अनंतनाग का यह वन क्षेत्र मुठभेड़ स्थल के करीब है। पुलिस को संदेह है कि शनिवार को वन क्षेत्र में तीन से चार विदेशी आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ की थी।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story