अखनूर में दो संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने शुरू किया तलाशी अभियान
जम्मू, 15 जुलाई (हि.स.)। जम्मू जिले के अखनूर इलाके में दो संदिग्धों की गतिविधि के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सोमवार को तलाशी अभियान शुरू किया है।
पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों ने दो संदिग्धों की गतिविधि देखने पर तुरंत पुलिस को इसके बारे में सूचित किया। इसके बाद पुलिस तथा अन्य सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। माना जा रहा है कि दोनों संदिग्ध हथियारों से लैस थे, जिसके बाद इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है। समाचार लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।