बाबा सिद्दीकी हत्या के मामले में फरार आरोपी की उज्जैन-ओंकारेश्वर में तलाश, मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही सर्चिंग
भोपाल, 14 अक्टूबर (हि.स.)। मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या के मामले में एक फरार आरोपी की तलाश में मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार को दूसरे दिन भी मध्य प्रदेश के दो धार्मिक शहरों उज्जैन और ओंकारेश्वर में सर्चिंग की। मुंबई क्राइम ब्रांच को बहराइच के शिवकुमार की तलाश है।
मुंबई पुलिस दो दिन से उज्जैन में डेरा डाले हुए है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन सात सदस्यीय टीम ने उज्जैन क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। मुंबई और उज्जैन क्राइम ब्रांच पुलिस ने अब तक 10 से ज्यादा ठिकानों पर रेड की है। पूरे ऑपरेशन को बेहद गुप्त तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। उज्जैन क्राइम ब्रांच ने सिर्फ इतना ही बताया है कि लीड मिली थी। इस बेस पर चेकिंग की जा रही है।
दरअसल, बाबा सिद्दीकी हत्या के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद तीनों मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर या उज्जैन में मिलने वाले थे, इसलिए तीसरे आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस इन शहरों में पहुंची हुई है। मुंबई क्राइम ब्रांच रविवार को उज्जैन पहुंची थी। सोमवार को भी उज्जैन पुलिस की मदद से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भैरवगढ़ व बेगमबाग में सर्चिंग की गई। इसके अलावा होटलों, लॉज व धर्मशालाओं में आरोपी की तलाश की गई।
ओंकारेश्वर में डेरा डाले हुए है टीम
इधर, मुंबई के क्राइम ब्रांच की एक टीम दो दिनों से ओंकारेश्वर में भी डेरा डाले हुए है। तीर्थनगरी आश्रम, होटल सहित सनावद और बड़वाह में संभावित ठिकानों पर स्थानीय पुलिस की मदद से तलाश की जा रही है। मुंबई क्राइम ब्रांच को उत्तर प्रदेश निवासी शिवा गौतम नामक व्यक्ति की तलाश है।
इंदौर में भी क्राइम ब्रांच की टीमें कर रहीं तलाश
क्राइम ब्रांच की टीमें इंदौर में भी गुपचुप तरीके से तलाश में जुटी हैं। इंदौर एयरपोर्ट, रेलवे और मप्र राज्य पर्यटन बोर्ड के सैलानी टापू स्थित होटल की बुकिंग आदि की जानकारी भी जुटाई जा रही है। सोमवार को ओंकारेश्वर, महेश्वर और बड़वाह आदि स्थानों पर फरार आरोपी शिवा गौतम की तलाश की गई। उसका फोटो भी आसपास के शहरों और थानों को भेजा है। ओंकारेश्वर थाना प्रभारी अनोप सिंह सिंद्दिया ने बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच की मदद के लिए स्थानीय पुलिस भी लगाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।