अहमदाबाद में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल से हड़कंप

अहमदाबाद में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल से हड़कंप
WhatsApp Channel Join Now
अहमदाबाद में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल से हड़कंप


अहमदाबाद, 06 मई (हि.स.)। अहमदाबाद में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरह की कई स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया है। सात मई को गुजरात में मतदान होना है। इसके एक दिन पूर्व इस तरह की धमकी मिलने से पुलिस प्रशासन सकते में है। जिन स्कूलों को धमकी मिली है, वहां पुलिस बम डिस्पोजल दस्ते के साथ पहुंच गई है। रशियन सर्वर से धमकी मिलने की प्राथमिक जानकारी सामने आई है।

अहमदाबाद के घाटलोडिया के आनंद निकेतन सूल और चांदखेड़ा के केन्द्रीय विद्यालय समेत सात स्कूलों को धमकी मिलने की जानकारी मिली है। फिलहाल इन स्कूलों में सघन जांच शुरू कर दी गई है। गुजरात के स्कूलों में अभी गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story