सुप्रीम कोर्ट अब नियमित अदालती कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू करने की तैयारी में
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट अब नियमित अदालती कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट की सभी बेंचों की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने की सुविधा के लिए एक ऐप के जरिए परीक्षण किया जा रहा है।
फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट में संवैधानिक पीठ में होने वाली सुनवाई का ही सीधा प्रसारण किया जाता है। आज परीक्षण के तौर पर सभी बेंचों की सुनवाई का प्रसारण का परीक्षण किया गया। इससे पहले 27 सितंबर, 2022 को सुप्रीम कोर्ट के संविधान बेंच की सुनवाई का पहली बार सीधा प्रसारण किया गया था। तत्कालीन चीफ जस्टिस यूयू ललित ने सभी जजों के साथ हुई बैठक में संविधान बेंच की सुनवाई का सीधा प्रसारण करने का फैसला किया था।
पूर्व चीफ जस्टिस एनवी रमना के अंतिम कार्यदिवस के दिन 26 अगस्त, 2022 को सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया गया था। 26 सितंबर, 2018 को सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की कार्यवाही के सीधा प्रसारण को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि भारत में कोर्ट सबके लिए खुला रखने की व्यवस्था है। अब लोगों को कोर्ट आने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।