अनुसूचित जाति व पिछड़ों का हक मारकर मुस्लिमों का आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस : जे.पी.नड्डा
सोनभद्र, 24 मई (हि.स.)। राहुल गांधी अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ों का हक़ मार कर धर्म के नाम पर मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहते हैं, लेकिन हम ये नहीं होने देंगे। ऐसा कहना था भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा का जो स्थानीय हाइडल मैदान में शुक्रवार को एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दस वर्ष पहले देश में निराशा का माहौल था और लोग यही मानते थे कि भारत की राजनीति निराशाजनक है और भारत में कुछ भी नहीं बदलने वाला है। दुनिया में भारत की छवि भ्रष्टाचारी और पिछलग्गू देश की थी, लेकिन दस वर्षों के मोदी शासन के बाद देश विकसित भारत का संकल्प लेकर चल पड़ा है।
श्री नड्डा ने कहा कि 2024 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर आप विकसित भारत की नींव रखने वाले हैं। उन्होंने कहा कि 70 साल की राजनीति में कांग्रेस ने भारत में सभी को एक दूसरे से लड़ाने का काम किया और मोदी ने सभी को एक दूसरे से जोड़ने का काम किया। जहां कांग्रेस का तरीक़ा 'फूट डालो और राज करो' का था, वहीं मोदी 140 करोड़ भारतीयों को अपना परिवार मानते हैं और सबको एकजुट करने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज सबसे विकसित देश अमेरिका सहित आस्ट्रेलिया आदि की आर्थिक स्थिति डावांडोल है। वहीं चीन, जापान आदि देश पिछड़ रहे हैं, जबकि भारत ब्रिटेन को पछाड़ कर पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया है और अगले तीन साल में तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
नड्डा ने कहा कि भारत दवा उत्पादन में दूसरे स्थान पर पहुच गया है। कोरोना काल में वैक्सीन उत्पादन कर 100 देशों तक पहुंचाया और 48 देशों को मुफ़्त वैक्सीन दिया। पहले भारत मांगने वाले देश के रूप में जाना जाता था, अब देने वाले देश के रूप में जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि नेपाल,टर्की,श्रीलंका सहित कई देशों के संकट के समय में भारत सहयोग के लिए आगे खड़ा रहा। पहले गणेश, लक्ष्मी की मूर्ति सहित तमाम मूर्तियां चीन से आती थीं, वहीं अब खिलौनों के उत्पादन में हम तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बन रहे हैं, जो पहले चीनी में बना करते थे। गांव-गांव तक सड़कों का निर्माण हुआ है, इसी के साथ हाईवे निर्माण भी तेज़ी से हुआ है। भारत अब डिजिटल इंडिया बन चुका है।
उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वो कहते थे भारत अनपढ़ है डिजिटल इंडिया कैसे होगा, लेकिन अब सब्ज़ी वाला भी डिजिटल पेमेंट ले रहा है। उन्होंने कहा कि अभी 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड मिला है। 2024 का चुनाव जीतने पर 70 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को 5 लाख का इलाज प्रति वर्ष मुफ़्त मिलेगा। 4 करोड़ पीएम आवास लोगों को मिल चुके हैं, अगली बार तीन करोड़ पीएम आवास और मिलेंगे। पीएम सूर्य घर-घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत हर घर को सौर ऊर्जा से परिपूर्ण किया जाएगा और बची हुई बिजली सरकार ख़रीदेगी, जिससे आवास मालिक को आर्थिक लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि विरोधी दल आप का आरक्षण छीन कर धार्मिक आधार पर मुसलमानों को देना चाहते हैं, लेकिन जब तक मोदी और भाजपा है, ऐसा नहीं होने देंगे। संविधान के अनुसार ही आरक्षण होगा।
उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार द्वारा मुस्लिमों को आरक्षण दिया था, जिसे उच्च न्यायालय ने निरस्त कर दिया है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस संविधान की किताब वो लेकर चलते हैं और कहते हैं मोदी संविधान बदल देंगे, उस संविधान की किताब को उन्होंने पढ़ा नहीं है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों के भ्रष्टाचार और घोटालों को गिनाया और कहा कि उनकी जगह जेल है। कहा कि वो राम विरोधी हैं और हम राम समर्थक हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/पीयूष
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।