उद्धव से मिले सत्यपाल मलिक, बोले- महाविकास आघाड़ी का करेंगे प्रचार
मुंबई, 22 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को बांद्रा स्थित मातोश्री बंगले पर शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इसके बाद सत्यपाल मलिक ने कहा कि वे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी का प्रचार करेंगे।
मलिक ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दावा किया कि महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी को बढ़त मिलने वाली है। उद्धव ठाकरे राज्य में भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसी तरह राज्य में महाराष्ट्र महाविकास आघाड़ी और देश में आईएनडीआईए गठबंधन की ताकत बढ़ रही है।
मलिक पुलवामा हमले, अडानी, अंबानी समेत कई अहम मुद्दों पर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। मातोश्री बंगले पर उद्धव और मलिक के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान संजय राऊत भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।