मतुआ महा मेले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सोनोवाल, कहा- यह एक भारत-श्रेष्ठ भारत का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण



मतुआ महा मेले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सोनोवाल, कहा- यह एक भारत-श्रेष्ठ भारत का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण


कोलकाता, 18 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के ठाकुर नगर में शरणार्थी समुदाय मतुआ की ओर से आयोजित किए गए मतुआ महा मेला 2023 में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल शनिवार को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस महा मेले का सांस्कृतिक आयोजन एक भारत-श्रेष्ठ भारत का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है।

केंद्रीय शिपिंग, पोर्ट और जलपथ तथा आयुष मंत्री सोनोवाल के साथ भाजपा के सांसद शांतनु ठाकुर भी मौजूद थे। खास बात यह है कि इस मेले को लेकर स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने की अपील की थी। सोनोवाल ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री की अपील के मुताबिक वह यहां आए हैं। मतुआ समुदाय के लोगों को केंद्र पर पूरा भरोसा है। मतुआ समुदाय के संस्थापक गुरु श्री हरिचंद ठाकुर की जयंती पर यह महा मेला कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें हजारों लोग उपस्थित होते हैं। राज्य की कम से कम सात लोकसभा और कम से कम 50 विधानसभा सीटों पर हार जीत तय करने वाले इस समुदाय को साधने में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों पूरा दमखम लगाते हैं। इस समुदाय को स्थाई नागरिकता देने का वादा 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने किया था लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं होने की वजह से समुदाय के लोगों में नाराजगी भी है। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निश्चित तौर पर इस समुदाय की उम्मीदें पूरा करेगी। इसके लिए सारी तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि समुदाय के हजारों लोगों के बीच मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को लेकर आया हूं। इस महा आयोजन में श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी की आभा का अनुभव हर जगह होता है। उन्होंने कहा कि इस मेले में लोगों के पहुंचने की सुविधाओं के लिए भारत सरकार ने विशेष ट्रेन चलाई है। इसमें पूरे देश के कम से कम 45 लाख लोगों के आने की उम्मीद है।

शांतनु ठाकुर ने कहा कि सर्वानंद सोनोवाल के आने से निश्चित तौर पर समुदाय के लोगों में खुशी की लहर है। इससे मेले के आयोजन में और उत्सुकता आई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस समुदाय की हर उम्मीद को पूरी करेगी।

सोनोवाल ने यहां पहुंचकर पारंपरिक तरीके से गुरु हरिचंद ठाकुर को श्रद्धांजलि दी और पूजा अर्चना कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके स्वागत में लोग हरि बोल के नारे लगातार लगा रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story