बिहार पहुंचे सरसंघचालक मोहन भागवत, भागलपुर में साधु-संतों से करेंगे मुलाकात

बिहार पहुंचे सरसंघचालक मोहन भागवत, भागलपुर में साधु-संतों से करेंगे मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
बिहार पहुंचे सरसंघचालक मोहन भागवत, भागलपुर में साधु-संतों से करेंगे मुलाकात


पटना (बिहार), 21 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत गुरुवार को तीन दिनों के बिहार दौरे पटना पहुंचे। यहां से वे सीधे भागलपुर जाएंगे। उनके बिहार आगमन पर राजधानी पटना से भागलपुर तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। भागवत रात्रि विश्राम भागलपुर में ही करेंगे।

कार्यक्रम के बारे में आरएसएस दक्षिण बिहार के प्रांत प्रचार प्रमुख अभिषेक कुमार ने बताया कि सरसंघचालक 22 दिसंबर को भागलपुर के कुप्पा घाट स्थित महर्षि मेंही आश्रम में उपस्थित रहेंगे। वे छह घंटे तक साधु-संन्यासियों के साथ समय बितायेंगे। वर्तमान आचार्य हरिनंदन बाबा से मिलने संघ प्रमुख आश्रम पहुंचेगे। इसके बाद 23 को पटना से उनका प्रस्थान होगा।

संघ प्रमुख के दो दिवसीय दौरे को लेकर भागलपुर पुलिस ने स्थानीय स्तर पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। अति सुरक्षा घेरे वाले संघ प्रमुख की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग हाइलेवल अधिकारी कर रहे हैं लेकिन स्थानीय स्तर पर भी स्पेशल ब्रांच, क्राइम ब्रांच, सीआईडी सक्रिय है।

उल्लेखनीय है कि भागलपुर के महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट में इसी साल फरवरी महीने में भी मोहन भागवत आए थे। इस साल यह दूसरा मौका है जब संघ प्रमुख संत मेंही आश्रम पहुंच रहे हैं। यहां महर्षि मेंही परमहंस ने गुफा में दस साल व्यतीत किए थे। इस जगह को कुप्पाघाट के नाम से जाना जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story