सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत पटना पहुंचे
पटना, 29 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत 29 फरवरी की शाम पटना पहुंचे हैं। सरसंघचालक रात्रि विश्राम राजेंद्र नगर स्थित संघ कार्यालय में करेंगे। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने वहां रहने वाले लोगों के साथ अनौपचारिक रूप से मुलाकात की।
संघ के प्रांत संघचालक राज कुमार सिन्हा ने बताया कि संघ प्रमुख का पटना से पुराना लगाव है। उनका केंद्र 1993 से 1999 तक पटना में रहा है। उस समय सरसंघचालक उत्तर - पूर्व क्षेत्र (बिहार - झारखंड) के क्षेत्र प्रचारक थे। पहले इस क्षेत्र में दो प्रांत थे। उनके समय ही इस क्षेत्र में 3 प्रांत बने।
इस दौरान सरसंघचालक मोहन भागवत ने विजय निकेतन में रहने वाले प्रचारकों और कर्मचारियों के साथ बातचीत कर उनका कुशल क्षेम पूछा। सरसंघचालक एक मार्च से संघ की निर्धारित बैठकों को संबोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंदा/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।